ऊबना भी ज़रूरी होता है।

ऊबना (बोर होना) भी ज़रूरी होता है।

(नीचे लिखा लेख इस लेख का अनुवाद है।)

“तुम्हें ऊबना चाहिए।”

थौरिन क्लोसोकी से,

हमने बार-बार सुना है कि ऊबना रचनात्मकता (क्रीयेटिविटी) के लिए आवश्यक है, और संगीतकार डैन डीकन इस बात को एन.पी.आर. के साक्षात्कार (इंटरव्यू) में इस यह कह कर रेखांकित कर देते हैं कि, “यू हैव टू बी बोर्ड।“ (तुम्हें ऊबना चाहिए)

पूरा साक्षात्कार पढ़ने योग्य है, पर यह उक्ति (क्ओट) तब की है जब डीकन चिंता और तनाव के बारे में बोलते हैं:

में वैसा ही इंसान था जो तनाव से प्रेरित होता था; मैं समय सीमा को प्रेरक की तरह इस्तेमाल करता था। मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग यह करते हैं, जब वह ऐसा सोचते हैं कि, “मैं बस आखिरी समय तक इंतज़ार करूंगा, और उससे मुझमें काम करने की आग लग जाएगी और मैं काम कर दूंगा।“ और मैं बस यही सोचता रहा, “असल में, यह जीने का बहुत ही खराब तरीका है। क्यों मैं घर बना रहा हूँ और बस यह देखने के लिए उसके तहखाने (बेसमेंट) में आग लगा रहा हूँ कि क्या मैं पूरा घर जलने से पहले छत बना पाऊँगा?”

मैंने यह महसूस करना शुरू किया कि आराम करना कितना ज़रूरी है, और आराम करने में, ऊबना। तुम्हें ऊबना चाहिए। अगर तुम ऊबोगे नहीं, तुम्हारा मन कभी नहीं भटकेगा, और अगर तुम्हारा मन नहीं भटकेगा, तो तुम कभी विचारों में नहीं खोओगे, और तुम कभी अपने आप को वह सब सोचता हुआ नहीं पाओगे जो तुम वैसे कभी नहीं सोचते।

पूरे साक्षात्कार के लिए एन.पी.आर पर जाएँ।

‘तुम्हें ऊबना चाहिए’: रचनात्मकता पर डैन डीकन | एन.पी.आर

Comments

  1. Accha likha hai.... !! lekin N P R kya hai ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. और धन्यवाद, पर यह मैंने नहीं लिखा है, मैंने बस अनुवाद किया है।

      Delete
    2. एन.पी.आर नैश्नल पब्लिक रेडियो है।

      "‘तुम्हें ऊबना चाहिए’: रचनात्मकता पर डैन डीकन |" -यह उस साक्षात्कार की कड़ि (लिंक) है - http://www.npr.org/2015/02/28/389285375/you-have-to-be-bored-dan-deacon-on-creativity?utm_source=facebook.com&utm_medium=social&utm_campaign=nprmusic&utm_term=music&utm_content=20150302

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्या तीसरे लिंग से तुम्हारा परिवार शर्मसार होता है?

प्रस्तावना

लप्रेक