मेरे दोस्त और उनकी अंग्रेज़ी


मेरे दोस्त और उनकी अंग्रेज़ी

(पढ़ने से पहले देखें - http://www.ted.com/talks/jamila_lyiscott_3_ways_to_speak_english)

मैं: यह तो हिन्दी के लिए भी लागू होता है क्योंकि ... बस ईसलिए कि कोई इनसान हिन्दी में बोलता है तो वह अनपढ़ है यह सोच लेना गलत है। उसने "सौरी" की जगह "मांफ करना" बोला.... अरे क्या गंवार है। क्या यह सच नहीं कि अगर राह चलते कोई पूछेगा, "है, वेयर इज़ द बिल्डिंग ए, इन दिस अपार्टमेंट?", तो तू तुरंत विनम्रता से उसे पूरा रासता बता देंगा। वहीं कोई आकर बोले, "भईया जी, ये इन घरों में विल्डिंग ए कोन सी हैगी", तो तू उसे दूर से इशारा करके आगे बढ़ जाएगा। किसी को अंग्रेज़ी बोलनी नहीं आती इसका मतलब यह नहीं की उसको तमीज़ नहीं है। जो तीन जादूई शब्द, "सौरी, थैंक्यू और प्लीज़", अंग्रेज़ी में हैं, वो हिन्दी में भी हैं, "खेद (मांफी), धन्यवाद और कृपया"।

मेरे दोस्त: हाँ तू तो हिन्दी का प्रचार करने वाला कट्टरवादी है, तू तो बोलेगा ही। तुझ से तो यही उम्माद की जा सकती ही। और वैसे भी यह बात तो सच ही है कि अंग्रेज़ी बोलने वाले पढ़े लिखे होते हैं। यह तो आंकड़ो से सिद्ध किया जा सकता है।

८--

मैं: हाँ, बात तो तूने सही कही, यह आंकड़ों से सिद्ध तो किया जा सकता है। पर अगर किसी ने तर्क थोड़ा भी पढ़ा है तो उसे पता होगा कि यह बोलना कि कोई हिन्दी बोलने वाला गंवार है इससे सिद्ध नहीं किया जा सकता कि अंग्रेज़ी बोलने वाले पढ़े लिखे होते हैं। और अगर यह तर्क नहीं समझ आया तो कृपया कोई तर्क की किताब उठा कर पढ़, जो अंग्रेजी में ही होगी शायद।

मेरे दोस्त: अचछा चल तेरा तर्क तो एकदम सही है। पर यह तो तुझे मानना ही पड़ेगा की अंग्रेज़ी ग्लोबल लैंग्वेज (वैश्विक भाषा) है। उसे सीखे बिना हमारा काम नहीं चलेगा।

(बाकी बाद में... तब तक इस पर आपकी टिप्पणियों का आवाहन है।)

(यह काल्पनिक है और अनुवादित नहीं है)


Comments

  1. Angrezi matra ek bhasha hai apni baaton ke aadan pradaan ke liye. America mein aise kai logon se main mili hun jo bahut acchi angrezi bolte hain lekin padhe like nahi hai.

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ और तो और यहाँ लोग इतनी गलत अंग्रेज़ी भी बोलते है जैसे 'आस्क' को 'आक्स'।

      अपनी टिप्पणी में मैं एक और ज़रुरी बात लिखना चाहता हू्ँ, पर वह बात इस लेख का उत्कर्ष (क्लाईमैक्स) भी है। ईसलिए थोड़ा धीरज रख कर प्रतीक्षा कीजिए।

      और अपने वाचार सांझा (शेयर) करने के लिए धन्यवाद।

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्या तीसरे लिंग से तुम्हारा परिवार शर्मसार होता है?

प्रस्तावना

ऊबना भी ज़रूरी होता है।

लप्रेक