Posts

Showing posts from 2016

जाड़े की संभावनाएं

Image
हवाएं ले रही है ठंडक ,  थोड़ी शीतल वायु से , थोड़ा मेरे मन से। मौसम ले रहा है मस्ती ,  थोड़ी उन ठंडी हवाओं से , थोड़ा मेरे मन से। ऋतु में हैं संभावनाएं , थोड़ीं दिन के उजाले से , थोड़ीं चांदनी की शीत से। और थोड़ीं मेरे मन से। समा में है रंग ,  थोड़ा जीते और लड़ते पत्तों से , थोड़ा संभावनाओं से। मौसम में है जो मस्ती , थोड़ी जाड़े की पुकार से , थोड़ा किसी के आने की आहट से , और थोड़ी मेरे मन से। तन में है झनझनाहट , थोड़ी उन ठंडी हवाओं से , थोड़ा उनके आने की आहट से। यहां से   ली गई है  (http://www.magic4walls.com/wp-content/uploads/2015/10/man-look-girl-swing-under-winter-snowfall-minimalism-wallpaper.jpg) जाड़ा आंच लगाता है ,  थोड़ी मेरी मस्ती से ,  थोड़ा उनके घुंघरू से। कंबल आंच बचाता है , थोड़ी   उन ठंडी हवाओं से , थोड़ी गर्मी दिए। घुंघरू सुनाई देता है ,  थोड़ी उनकी आहट से , थोड़ा मेरी मस्ती से। आना उनकी मरज़ी है ,  थोड़ी मेरी पुकार से , थोड़ी मेरी किस्मत से। जाड़ा आता...

सामान्य होने के बचाव में

Image
(यह लेख " In Defense of Being Average "  का अनुवाद है। अपशब्दों के लिए क्षमा कीजीए, अनुवाद के से सत्यनिष्ठ रहने के लिए करना पड़ा। पर अंग्रेज़ी  में यह सब चलता है। :D ) एक बंदा है। जाना माना अरबपती। तकनीकी प्रतिभा वाला। आविष्कारक और उद्यमकर्ता। पुष्ट और प्रतिभाशाली और ऐसे कटे जबड़े के संग ऐसा रूपवान कि लगे ज़ूस ने औलम्पस से नाचे आकर साले को तराशा हो। इस बंदे के पास तेज़ चलने वाली गाड़ियों का एक जत्था है, कुछ आलीशान नौकाएँ है, और जब वह दान में लाखों डौलर नहीं दे रहा होता, तो वह अप्सरा सी प्रेमिकाएँ बदल रहा होता है, जैसे लोग अपने मोज़े बदलते हैं। इस बंदे कि मुस्कराहट पूरे कमरे को पिघला सकती है। इसकी मोहकता इतनी गाढ़ी है कि आप उसमें तौर सकते हैं। उसके आधे दोस्त टाईम के “वर्ष का श्रेष्ठ आदमी” रह चुके हैं। और जो नहीं थे वो चिंता नहीं करते क्योंकि अगर वह चाहें तो उस पत्रिका को ही खरीद सकते हैं। और जब यह बंदा हवाई विश्व यात्रा नहीं कर रहा होता है या विश्व को बचाने के लिए कोई नया तकनीकी आविष्कार नहीं कर रहा होता है, तो यह अपना समय निर्बल और असहाय और पददलितों की सहायता करने में...

क्या तीसरे लिंग से तुम्हारा परिवार शर्मसार होता है?

Image
यह लेख " Does the Third Gender bring shame to your Family? " का अनुवाद है। यह तुम्हारा बच्चा है, तुम कैसे उसका बहिश्कार कर सकते हो ? या समाज को करने दे सकते हो ? क्या तुम समझा सकते हो कि कैसे इस बच्चे ने तुमहारे परिवार को शर्मसार किया है ? अगर तुम्हें लगता है कि किया है, तो यह भी मानो कि तुम इसकी वजह हो। मुझे बताओ तुमने क्या अलग किया एक तीसरे लिंग का बच्चा पैदा करने के लिए ? तुमने ऐसा क्यूँ किया ? तुम ज़िम्मेदार हो, बच्चा नहीं, उसने धरती पर आने के लिए कुछ नहीं किया, तुम उसे लेकर आए। ऐसी गलती तुम कर कैसे सकते हो ? अच्छा चलो, मैं तुम्हें एक मौका देती हूँ, जाके बदल दो इसे । कर सकते हो ? मुझे पता है तुम इसे बदल नहीं सकते। फिर अब ? क्या मैं तुम्हें दंड दूँ ? तो, मेरे पास एक सुझाव है – इसे स्वीकार करो , खुशी से. स्वीकार करके बद्दूआ मत दो क्योंकि वह स्वीकारना नहीं है, वह तुम्हारा कुछ ना कर पाने का असमर्थ है। कौन बदनामी लाता है शिल्प या शिल्पी ? या कोई नहीं ? यह हम हैं जो उसे बनाते हैं। अगर समाज तुम्हारी संतान को किसी मूलभूत अधिकार से वंचित रखता है...

लप्रेक