सामान्य होने के बचाव में
(यह लेख " In Defense of Being Average " का अनुवाद है। अपशब्दों के लिए क्षमा कीजीए, अनुवाद के से सत्यनिष्ठ रहने के लिए करना पड़ा। पर अंग्रेज़ी में यह सब चलता है। :D ) एक बंदा है। जाना माना अरबपती। तकनीकी प्रतिभा वाला। आविष्कारक और उद्यमकर्ता। पुष्ट और प्रतिभाशाली और ऐसे कटे जबड़े के संग ऐसा रूपवान कि लगे ज़ूस ने औलम्पस से नाचे आकर साले को तराशा हो। इस बंदे के पास तेज़ चलने वाली गाड़ियों का एक जत्था है, कुछ आलीशान नौकाएँ है, और जब वह दान में लाखों डौलर नहीं दे रहा होता, तो वह अप्सरा सी प्रेमिकाएँ बदल रहा होता है, जैसे लोग अपने मोज़े बदलते हैं। इस बंदे कि मुस्कराहट पूरे कमरे को पिघला सकती है। इसकी मोहकता इतनी गाढ़ी है कि आप उसमें तौर सकते हैं। उसके आधे दोस्त टाईम के “वर्ष का श्रेष्ठ आदमी” रह चुके हैं। और जो नहीं थे वो चिंता नहीं करते क्योंकि अगर वह चाहें तो उस पत्रिका को ही खरीद सकते हैं। और जब यह बंदा हवाई विश्व यात्रा नहीं कर रहा होता है या विश्व को बचाने के लिए कोई नया तकनीकी आविष्कार नहीं कर रहा होता है, तो यह अपना समय निर्बल और असहाय और पददलितों की सहायता करने में...