Posts

Showing posts from June, 2016

क्या तीसरे लिंग से तुम्हारा परिवार शर्मसार होता है?

Image
यह लेख " Does the Third Gender bring shame to your Family? " का अनुवाद है। यह तुम्हारा बच्चा है, तुम कैसे उसका बहिश्कार कर सकते हो ? या समाज को करने दे सकते हो ? क्या तुम समझा सकते हो कि कैसे इस बच्चे ने तुमहारे परिवार को शर्मसार किया है ? अगर तुम्हें लगता है कि किया है, तो यह भी मानो कि तुम इसकी वजह हो। मुझे बताओ तुमने क्या अलग किया एक तीसरे लिंग का बच्चा पैदा करने के लिए ? तुमने ऐसा क्यूँ किया ? तुम ज़िम्मेदार हो, बच्चा नहीं, उसने धरती पर आने के लिए कुछ नहीं किया, तुम उसे लेकर आए। ऐसी गलती तुम कर कैसे सकते हो ? अच्छा चलो, मैं तुम्हें एक मौका देती हूँ, जाके बदल दो इसे । कर सकते हो ? मुझे पता है तुम इसे बदल नहीं सकते। फिर अब ? क्या मैं तुम्हें दंड दूँ ? तो, मेरे पास एक सुझाव है – इसे स्वीकार करो , खुशी से. स्वीकार करके बद्दूआ मत दो क्योंकि वह स्वीकारना नहीं है, वह तुम्हारा कुछ ना कर पाने का असमर्थ है। कौन बदनामी लाता है शिल्प या शिल्पी ? या कोई नहीं ? यह हम हैं जो उसे बनाते हैं। अगर समाज तुम्हारी संतान को किसी मूलभूत अधिकार से वंचित रखता है...

लप्रेक