Posts

Showing posts from 2014

प्रस्तावना

इस भू-संपर्क अभिलेख* का आंशिक प्रयोजन है अंग्रेज़ी के लेख आप लोगों तक हिन्दी भाषा में पहुंचाना। इस भू-लेख* के और भी बहुत निजी प्रयोजन हैं। मेरा पहला महत्वपूर्ण निजी लक्ष्य है, कुंजीपटल** से हिंदी में लिखना सीखना। सम्भवतः उससे भी महत्वपूर्ण लक्ष्य है, भूली हुई हिंदी भाषा का प्रचार, जो आज के पश्चिमी संस्कृति के शोर में गूंगी होती जा रही है। यह भी किसी विकलांग की तरह किसी अनुशासनहीन समाज के उपहास का आशय बन गई है। इसी के साथ पश्चिमी संस्कृती के वाद्य (संगणक/कंप्यूटर)भी इस विकलांगता को सहयोग नहीं दे रहें हैं। हिंदी साहित्य में अच्छे हास्य लेखों की खोज की यात्रा भी मुझे यहाँ लाई है। हिंदी में मुझे बहुत हास्य-व्यंग्य मिले, पर हास्य केवल व्यंग्य की निधि नहीं है। हिंदी साहित्य में मुझे व्यंग्यहीन हास्य और विचित्र काल्पनिक लेखन का अभाव दिखई दिया। मैं कोशिश करूंगा की आप लोगों तक इन शैलियों के, और प्रेरक, उत्कृष्ट (सब से अच्छे) लेख पहुंचाऊं। निराधिकारीकरण ***- --अंत मे मैं आपसे अपनी हिंदी की गल्तियों के लिये माफ़ी मांगना चाहता हूँ। में उसी शोर का बनाया बेहरा हूँ जिससे मैं हिंदी को ...

लप्रेक